असम राइफल्स हाफ मैराथन में 20 लाख दांव पर
- पांचवां संस्करण 14 दिसंबर को मेघालय की राजधानी शिलांग में होगा, जिसमें 3000 से अधिक धावकों के भाग लेने की सम्भावना है
- 20 लाख की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में 5, 10 और 21 किलोमीटर की दौड़ होंगी
राजेंद्र सजवान
असम राइफल्स हाफ मैराथन का पांचवां संस्करण 14 दिसंबर को मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 3000 से अधिक धावकों के भाग लेने की सम्भावना है। यह जानकारी शनिवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेजबान असम राइफल्स के कर्नल नवजोत सिंह ने दी। 5वीं असम राइफल्स हाफ मैराथन में 5, 10 और 21 किलोमीटर की दौड़ होंगी और देशभर के मैराथन धावक भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। आयोजकों ने इस साल असम राइफल्स के हाफ मैराथन के लिए फिनिशर मेडल, ग्रे और मैरून कलर की जर्सी और रूट का भी अनावरण किया। कुल 20 लाख की पुरस्कार राशि दांव पर रहेगी।

एक सवाल के जवाब में कर्नल नवजोत सिंह ने बताया कि फिलहाल भाग लेने वाले प्रमुख और नामी धावकों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है लेकिन कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भाग ले सकते है जिनके नाम शीघ्र जारी किए जाएंगे। पांचवे संस्करण में 12 से 60 वर्ष के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। पिछली मैराथन में जानी-मानी मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम आकर्षण का केंद्र थीं। इस बार कुछ और प्रमुख नामों के जुड़ने की सम्भावना है। आयोजकों के अनुसार, बहुत जल्दी 42 किलोमीटर की मैराथन की शुरुआत हो सकती है लेकिन फिलहाल उनका इरादा हाफ मैराथन की सफलता और आम नागरिक को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का है। 27 राज्यों के सैकड़ों एथलीट मैराथन से जुड़े हैं जिनकी संख्या बढ़ने की पूरी सम्भावना है। कर्नल नवजोत को विश्वास है कि जल्दी ही उनकी मैराथन देश के प्रमुख आयोजनों में शामिल होगी, जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

