फुटबॉल दिल्ली ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स दौर में वायुसेना की दमदार जीत
        भारतीय वायुसेना ने एम2एम फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया
दिन के दूसरे मुकाबले में अजमल ने एमिटी नेशनल से 2-2 का ड्रा खेला
संवाददाता
मैन ऑफ द मैच कप्तान विश्वजीत हलदर के शानदार खेल की मदद से भारतीय वायुसेना ने एम2एम फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा कर फुटबॉल दिल्ली ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स दौर की पहली जीत दर्ज की। मंगलवार को राजधानी दिल्ली के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में अजमल ने एमिटी नेशनल को 2-2 से बराबरी पर रोका।
 
पहले मैच में भारतीय वायुसेना का दबदबा रहा। एकतरफा मुकाबले में विश्वजीत, विवेक कुमार और जीशान अंसारी ने दर्शनीय गोल जमाए।
 
अजमल और एमिटी नेशनल एफसी के बीच खेले गए मैच में अजमल ने प्रोसन जीत चक्रवर्ती के गोलों से दो बार बढ़त बनाई लेकिन जवाब में एमिटी के मैन ऑफ द मैच हितेश कादयान ने दो बेहतरीन गोल कर हिसाब चुकता कर लिया। हालांकि एमिटी को जीत का गोल बनाने के मौके मिले लेकिन गोलकीपर तारिक ने आधा दर्जन अवसरों पर दर्शनीय बचाव किए।
 
29 मार्च के मैचों में यंगस्टर को यंग स्पोर्ट्स से और पंजाब हीरोज को रॉयल एफसी से खेलना है।
