मीराबाई बोलीं, “खेल पत्रकारों (डीएसजेए) का दिया सम्मान हमेशा याद रहेगा”
- डीएसजेए ने फिरोजशाह कोटला में आयोजित अपने वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों प्रदीप मैगजीन, केपी मोहन, विपिन बहुगुणा को सम्मानित किया
- डीएसजेए ने ओलम्पिक सिल्वर पदक विजेता और वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई को चानू साल की श्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी चुना और उनके साथ कोच विजय शर्मा को भी सम्मानित किया
- डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रो कबड्डी लीग के प्रमुख अनुपम गोस्वामी और कई अन्य खेल हस्तियों ने सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई
- इस दौरान सबने डीएसजेए अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, सचिव साबी हुसैन और कोषाध्यक्ष रोशन झा के प्रयासों को सराहा
राजेंद्र सजवान
नई दिल्ली 17 नवंबर 2025: “पत्रकारों का यह अंदाज मैंने पहली बार देखा, जिसके लिए मैं आपकी बिरादरी का शुक्रिया अदा करती हूं, ” ओलम्पिक सिल्वर पदक विजेता और वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने डीएसजेए (दिल्ली खेल पत्रकार संघ) के वार्षिक सम्मान समारोह के दौरान यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए), फिरोजशाह कोटला मैदान के प्रांगण में आयोजित खेल पत्रकारों के इस समारोह में देश की जानी-मानी खेल हस्तियों, खिलाड़ी और पत्रकारों की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों- प्रदीप मैगजीन, केपी मोहन, विपिन बहुगुणा के अलावा डीएसजेए द्वारा साल की श्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी चुनी गईं मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को सम्मानित किया गया। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रो कबड्डी लीग के प्रमुख अनुपम गोस्वामी और कई अन्य खेल हस्तियों ने सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि डीएसजेए ने लंबे समय बाद लगातार दूसरी बार भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया, जिसके लिए उनके अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, सचिव साबी हुसैन और कोषाध्यक्ष रोशन झा के प्रयासों को सराहा गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने संस्मरण सुनाए और कहा कि यह सिलसिला बना रहना चाहिए। प्रदीप मैगजीन और विपिन बहुगुणा हिन्दुस्तान ग्रुप के मंजे हुए खेल पत्रकार रहे हैं तो डीएसजेए के पूर्व सचिव केपी मोहन ‘द हिन्दू’ के नामी पत्रकार रहे। उनके सुपुत्र ने मोहन जी की अनुपस्थिति में सम्मान चिन्ह ग्रहण किया। प्रदीप मैगजीन और विपिन बहुगुणा ने खेल पत्रकारों की नयी टीम के प्रयासों को अभूतपूर्व बताया, जिसमें विनय यादव, हेमंत रस्तोगी (दोनों उपाध्यक्ष), शांतनु (संयुक्त सचिव), विपुल कश्यप व जयंत सिंह (दोनों कार्यकारिणी सदस्य) शामिल हैं।

मीराबाई चानू ने सम्मान ग्रहण के बाद कहा, “मुझे कई बार सम्मानित किया गया है लेकिन पत्रकारों द्वारा दिया गया सम्मान हटकर है, जिसे मैं आजीवन याद रखूंगी।” वहीं, इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल और राजनीति में उन्हें पत्रकार मित्रों का सहयोग हमेशा से मिलता रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कभी वह भी पत्रकार बनना चाहते थे और इस पेशे में दो साल की संक्षिप्त पारी भी खेली। मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्रकारों का पुरस्कार चानू का उत्साहवर्धन करेगा और इस बार वह ओलम्पिक गोल्ड मेडल उठाएंगी।

डीएसजेए अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के सहयोग और खेल भावना को सराहा और यह भी कहा कि आने वाले दिनों में खेल पत्रकारों का यह संगठन कुछ बड़ा और भव्यतम करने जा रहा है। अभिषेक त्रिपाठी ने कहा, “यह शाम उन समर्पित पत्रकारों के लिए एक वसीयतनामा है जो अथक परिश्रम करके खेल स्टेडियमों की कहानियों को सामने लाते हैं। हमें उन लोगों को सम्मानित करने पर गर्व है जो न केवल खेल की रिपोर्टिंग करते हैं, बल्कि उसके सार को भी उकेरते हैं, कहानी को आकार देते हैं और अनगिनत अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर मैं दिल्ली खेल पत्रकार संघ की ओर से हमारे मुख्य अतिथियों, अन्य गणमान्यों और हमारे वार्षिक पुरस्कार समारोह में शामिल हुए सभी पत्रकारों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”

मुख्य अतिथि रोहन जेटली ने कहा, “डीएसजेए वार्षिक पुरस्कार समारोह में मैं दूसरी बार उपस्थित हूं, और खेल जगत में खेल पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने की यह एक बेहतरीन पहल है। पत्रकार खेलों और खिलाड़ियों को पहचान और लोकप्रियता दिलाने में मदद करते हैं, इसलिए किसी भी खेल के विकास में उनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस समारोह से जुड़ना डीडीसीए के लिए खुशी की बात है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम भविष्य में भी डीएसजेए को आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहेंगे।”
इस अवसर पर डीएसजेए के पूर्व अध्यक्ष संदीप नकई, सचिव राजेंद्र सजवान, वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, सतेंद्र पाल सिंह, राजेश राय, नवीन शर्मा, राकेश थलियाल, राकेश राव, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। डीडीसीए, प्रो कबड्डी लीग, वर्ड्सवर्क कम्युनिकेशन और प्रोकेम इंटरनेशनल ने पत्रकारों के सम्मान समारोह को यादगार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

