श्याम लाल कॉलेज बना दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज हॉकी चैंपियन
- मेजबान कॉलेज ने शुरुआती नॉकआउट राउंड में दमदार हॉकी का प्रदर्शन किया
- उसने शीर्ष चार टीमों के सुपर लीग दौर में अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया
- श्याम लाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रबि नारायण कर और दिल्ली यूनिवर्सिटी की फिजिकल एजुकेशन की प्रमुख एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी प्रो. सरिता त्यागी ने पुरस्कार वितरण किया
संवाददाता
नई दिल्ली। श्याम लाल कॉलेज ने दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज हॉकी (पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट जीत लिया है। यह टूर्नामेंट शाहदरा स्थित श्याम लाल कॉलेज में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले शुरुआती नॉकआउट राउंड में दमदार हॉकी का प्रदर्शन किया और फिर शीर्ष चार टीमों के सुपर लीग दौर में अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। पुरस्कार वितरण श्याम लाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रबि नारायण कर और दिल्ली यूनिवर्सिटी की फिजिकल एजुकेशन की प्रमुख एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी प्रो. सरिता त्यागी ने किया।

तीन दिनों तक चले सुपर लीग दौर में श्याम लाल कॉलेज ने अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीता। मेजबान कॉलेज ने अपने पहले मैच में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) को 7-0 से रौंदा। श्याम लाल कॉलेज की जीत में हरीश शर्मा और नवीन बिधुड़ी ने दो-दो तथा नंदकिशोर, प्रत्युष सिंह जग्गी और पंकज ने एक-एक गोल किया। प्रत्युष की हैट्रिक की बदौलत श्याम लाल कॉलेज ने दूसरे मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (आईजीआईपीईएसएस) को 7-1 से करारी शिकस्त दी। प्रत्युष के तीन गोल के अलावा नंदकिशोर ने दो, पंकज व यश शर्मा ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम के लिए सांत्वना गोल यश ने दागा। मेजबान टीम ने अपने तीसरे मैच में हंसराज कॉलेज को 5-0 से हराया और इस तरह वो अपने तीनों मैचों में केवल एकमात्र गोल खाकर चैम्पियन टीम बनी।

दूसरे स्थान पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की टीम रही, जिसने अपने पहले मैच में ध्रुव की हैट्रिक की मदद से हंसराज कॉलेज को 7-2 से मात दी थी। लेकिन उसे श्याम लाल कॉलेज से 1-7 की करारी हार मिली और उसका तीसरा मुकाबला श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से गोलरहित बराबरी पर छूटा। इस टूर्नामेंट में सुपर लीग मुकाबले में जगह बनाने वाले हंसराज कॉलेज को तीसरा स्थान मिला। हंसराज कॉलेज ने एसआरसीसी को 2-1 से हराया लेकिन उसे श्याम लाल कॉलेज और आईजीआईपीईएसएस से हार मिली। वहीं, एसआरसीसी के खाते में आईजीआईपीईएसएस से गोल रहित ड्रा खेलना उपलब्धि रही, क्योंकि उसे शेष दो मैचों में हार मिली।

इससे पहले इस टूर्नामेंट में 13 कॉलेजों की टीमों ने खेलने के लिए हामी भरी थी लेकिन 11 टीमें श्याम लाल कॉलेज ग्राउंड पर खेलने उतरीं। पहला राउंड 10 और 11 नवंबर को नॉकआउट आधार पर खेला गया। इस दौर में सात टीमें बाहर हुई और शीर्ष चार टीमें सुपरलीग राउंड में पहुंचीं। 12 से 14 नवंबर तक खेली गई सुपर लीग में क्वालीफाई करने वाली टीमें श्याम लाल कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, हंसराज कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स थी।
विजेता श्याम लाल कॉलेज की टीम: मोहम्मद कामिल (गोलकीपर), अतुल चौधरी, के. रोहित, हिमांशु (कप्तान), मो. आसिफ, हर्ष शर्मा, नवीन बिधूड़ी, श्लोक तिवारी, प्रत्युष सिंह जग्गी, नंदकिशोर, पंकज, भूपेन्द्र, मनमोहन, आदित्य राघव, यश शर्मा, अभिषेक, शाहिद, रिशु। कोच: ललित, मैनेजर: राहुल।


वरिष्ठ पत्रकार
