दिल्ली चैलेंजर्स 49वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के क्वार्टर फाइनल में

  • दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने पीएस फाउंडेशन इलेवन को सात विकेट से हराया
  • ओपनर मनन वोहरा को (62 गेंदों में 131) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने पीएस फाउंडेशन इलेवन को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के ओपनर मनन वोहरा को (62 गेंदों में 4×12, 6×10, 131 रन) को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीजी दत्त सोसाइटी के सचिव वेद प्रकाश सरीन ने प्रदान किया।  

   सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान अक्षदीप नाथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, पीएस फाउंडेशन इलेवन लड़खड़ाकर 38.1 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अनमोल (49 गेंदों में 51) ने अर्धशतकीय पारी खेली और उनके अलावा कुणाल (51 गेंदों में 36) और सनत सांगवान (38 गेंदों में 32) की विकेट पर टिक पाए। दिल्ली चैलेंजर्स के हर्ष त्यागी (3/33), भगमेंदर लाथर (2/26), ललित यादव (2/49) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीएस फाउंडेशन की पारी को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

   जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 20.1 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। ओपनर मनन वोहरा (62 गेंदों में 4×12, 6×10, 131 रन) ने दिल्ली चैलेंजर्स को धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने शांतनु (22 गेंदों में 27) के साथ पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और फिर धीरू सिंह (22 गेंदों में 24 नाबाद) के साथ 51 रन जोड़े। पीएस फाउंडेशन इलेवन की ओर से वैभव कांडपाल, कप्तान प्रवीण जाखड़ और आशीष कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

   संक्षिप्त स्कोर – पीएस फाउंडेशन इलेवन 38.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट (अनमोल 51, कुणाल 36, सनत सांगवान 32, हर्ष त्यागी 3/33, भगमेंदर लाथर 2/26, ललित यादव 2/49, शिवम शर्मा 1/42)। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 20.1 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन (मनन वोहरा 131, शांतनु 27, धीरू सिंह 24, वैभव कांडपाल 1/37, प्रवीण जाखड़ 1/22, आशीष कुमार 1/44)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *