- दिल्ली एफसी ने वाटिका फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की
- सुदेवा एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब को 5-1 से परास्त किया
संवाददाता
दिल्ली एफसी और सुदेवा एफसी ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने मुकाबले जीते। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में दिल्ली एफसी ने वाटिका फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब को 5-1 से परास्त किया। आज की विजेता टीमों ने एक जीत और एक-एक ड्रा के साथ चार-चार अंक जुटाए हैं। सुदेवा दिल्ली की जीत का आकर्षण एजाज अहमद के दो दर्शनीय गोल रहे।
पहली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका एफसी एक बार फिर अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाई। हालांकि 19वें मिनट में सैमसन द्वारा जमाए गोल के बाद लगभग साठ मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई लेकिन दो मिनट में दो गोल जमा कर विजेता टीम ने परिणाम को एकतरफा कर दिया। दिल्ली एफसी के लिए सैमसन कीशिंग, मैन ऑफ द मैच आरिस खान और अबेल्सन जैची ने गोल जमाए।
सुदेवा दिल्ली और फ्रेंड्स यूनाइटेड का मैच उतार- चढ़ाव वाला रहा लेकिन युवा शक्ति के सामने अनुभव को कठिन समय गुजारना पड़ा। फ्रेंड्स यूनाइटेड के मयंक देसवाल को रेफरी राहुल कुमार गुप्ता ने फाउल प्ले के लिए लाल कार्ड दिखाया। बाकी समय फ्रेंड्स यूनाइटेड को दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। विजेता टीम के लिए एजाज अहमद ने दो दर्शनीय गोल बनाए। तीसरा गोल मैन ऑफ द मैच कामजिंस तौत्थांग ने किया। चौथा गोल सिनाम माइकल सिंह ने पेनल्टी किक पर बनाया। मैच समाप्ति की रैफरी की लंबी सीटी से कुछ पहले सांखिल डारपोल ने स्कोर 5-1 कर दिया।
बुधवार, 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैचों में यूनाइटेड भारत को वायुसेना से और नेशनल यूनाइटेड को हिंदुस्तान एफसी से खेलना है।