संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज हॉकी पुरुष चैंपियनशिप 2023-24 में इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज (आईजीआईपीईएसएस) ने राउंड रोबिन लीग में अपने तीनों मैच जीत कर 9 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। श्यामलाल कॉलेज और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज 4-4 अंकों के साथ बराबरी पर रहे। लेकिन श्यामलाल कॉलेज ने बेहतर गोल औसत से दूसरे स्थान पर रहा जबकि श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को तीसरा स्थान मिला।