- सुदेवा एफसी ने अंडर-17 मुकाबले में आर एंड आर एफसी को 9-0 से रौंद कर पूरे अंक अर्जित किए
- एक अन्य एकतरफा अंडर-17 मुकाबले में जुबा संघा ने 90 मिनट्स को आधा दर्जन गोलों से पीट दिया
- अंडर-19 मुकाबलों में सुदेवा ने हॉप्स को 11 गोलों से धुन दिया तो ईमी ने सीमा पुरी को 25 गोलों से रगड़ डाला।
संवाददाता
एचसीएल दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग के अंदर-17 मुकाबलों में सुदेवा एफसी ने आर एंड आर एफसी को 9-0 से रौंद कर पूरे अंक अर्जित किए। एक अन्य एकतरफा मुकाबले में जुबा संघा ने 90 मिनट्स को आधा दर्जन गोलों से पीट दिया। दिल्ली टाइगर्स ने ईमी को तीन तीन गोलों से बराबरी पर रोका तो फास्ट एफसी ने नेशनल यूनाइटेड पर चार गोलों से जीत पाई।
एचसीएल अंडर-19 मुकाबलों में सुदेवा ने हॉप्स को 11 गोलों से धुन दिया तो ईमी ने सीमा पुरी को 25 गोलों से रगड़ डाला। बड़े स्कोर वाले एक और मैच में सुदेवा ने हॉप्स को 11 गोलों से पीट गिराया तो ग्लोरियस ने 90 मिनट्स को 6-1 से हराया। तरुण सांघा, ड्रीम टीम और जुबा संघा ने भी अपने मैच जीते।