एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के काउंसिल मेम्बर बने डॉ. आनंदेश्वर पांडे
संवाददाता
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर: साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव एवं हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंदेश्वर पांडे मिस्र की राजधानी काहिरा में संपन्न हुई एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की आर्डिनरी कांग्रेस में काउंसिल मेम्बर निर्वाचित हुए। एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में पांच काउंसिल मेम्बर होते हैं उसमें से एक डॉ. आनंदेश्वर पांडे है।
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने बताया कि एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में पद्मश्री डॉ. आर. एल. आनंद के बाद डॉ. आनंदेश्वर पांडे दूसरे व्यक्ति है जिन्हें यह मजबूत स्थान मिला है। उनके इस पद पर विराजमान होने से एशियन हैंडबॉल फेडरेशन में भारत की स्थिति और मजबूत होगी। इस कांग्रेस में एशिया महाद्वीप के 36 देशों ने भाग लिया।

डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि काहिरा में अलग- अलग समय पर इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन, एशियन हैंडबॉल फेडरेशन, कॉमनवेल्थ हैंडबॉल फेडरेशन एवं साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की बैठकें हुईं। इन सभी बैठकों में भारत ने प्रतिनिधित्व किया और अपने सुझाव भी रखे।
साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के सर्वसम्मति से आगामी चार साल की कार्यकारिणी के गठन की सहमति बनी और इसके लिए साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे को अधिकृत किया गया है। वे जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।

- नवनिर्वाचित पांच काउंसिल मेम्बर:- डॉ. आनंदेश्वर पांडे (इंडिया), मोहम्मद गुलदार (यूएई), डॉ. अहमद (इराक़), डॉ. चुंग हायकुंग (कोरिया), आमिर अलबरवानी (ओमान)

वरिष्ठ पत्रकार
