- गढ़वाल हीरोज एफसी ने तरुण सांघा को 5-1 से रौंद डाला
- रेंजर्स एफसी ने रोबिन दास के गोल से सुदेवा एफसी को 1-0 से हराया
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में शनिवार को खेले गए रोमांचक मैचों में रेंजर्स एफसी ने रोबिन दास के गोल से सुदेवा एफसी को 1-0 से हराकर रेलिगेशन से बचाव के लिए महत्वपूर्ण अंक झटके तो गढ़वाल हीरोज एफसी ने तरुण सांघा को 5-1 से रौंद डाला। आज की हार के बाद तरुण सांघा पर नीचे लुढ़कने का खतरा बढ़ गया है तो विजेता गढ़वाल खिताबी दौड़ में फिर से शामिल हो गई है।
गढ़वाल की जीत का आकर्षण उसका टीम वर्क रहा। तारीफ की बात यह रही कि विजेता टीम ने शुरू से ही आक्रामक फुटबॉल खेली और पहले हाफ में जयदीप सिंह, मोहित मित्तल व इशांकबोक बुफांग के शानदार गोलों से तीन गोलों की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में प्लेयर ऑफ द मैच के लालरेमुआन और रोहन मनार ने दो और गोल कर तरुण संघा की कमर तोड़ डाली। गढ़वाल हीरोज ने आज यहां ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर लंबे समय बाद दर्शनीय प्रदर्शन किया। उसके सभी स्टार खिलाड़ी रंगत में नजर आए।