- गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने अपने अंतिम मुकाबले में सिटी एफसी को 11-0 से रौंद डाला
- गढ़वाल ने 12 मैच जीते और एकमात्र मुकाबला ड्रा खेलकर कुल 34 अंक जुटाए
- पूर्व चैम्पियन हॉप्स ने दिन के पहले मैच में सिग्नेचर को 3-1 से परास्त किया
संवाददाता
गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने अपराजित रहने का रिकॉर्ड जारी रखते हुए दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। शुक्रवार को राजधानी स्थिति जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में सिटी एफसी को 11-0 से रौंद कर शुरू से अंत तक आक्रामक खेल जारी रखा और पहली बार प्रीमियर लीग में विजय श्री का वरण किया।
सिटी के विरुद्ध गढ़वाल की जीत का आकर्षण यारापलंग नॉनरांग की चार गोल सहित जमाई तिकड़ी रही। एस्थर, संफीदा, श्रुति कुमारी (2), किमजेम, जीवंती और तारिनी ने बाकी गोल बांटे। तारीफ की बात यह रही कि गढ़वाल ने 12 मैच जीते और एकमात्र मुकाबला ड्रा खेला और कुल 34 अंक जुटाए।
दिन के पहले मुकाबले में पूर्व चैम्पियन हॉप्स फुटबॉल क्लब ने सिग्नेचर एफसी को 3-1 से परास्त किया। पूर्व चैम्पियन टीम के लिए आरती ने दो और शैलजा ने एक गोल किया। पराजित टीम का गोल लावण्या ने किया।