- सिटी एफसी ने दिल्ली टाइगर्स को 5-1 से रौंदा
- नेशनल यूनाइटेड ने जगुआर एफसी को 2-0 से हराया
संवाददाता
नेशनल यूनाइटेड एससी और सिटी एफसी ने अपने-अपने मैच जीत कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड ने जगुआर एफसी को 2-0 से हरा दिया जबकि सिटी एफसी ने प्लेयर्स ऑफ द मैच चीजोबा क्रिस्टोफर की शानदार तिकड़ी से दिल्ली टाइगर्स एफसी पर 5-1 की शानदार जीत दर्ज की। क्रिस्टोफर ने अपने तीन गोल में से दो पेनल्टी पर किए।
सिटी की जीत का आकर्षण विदेशी खिलाड़ी चीजोबा क्रिस्टोफर के गोल रहे, जो कि लीग की पहली तिकड़ी है। एक गोल अमरजीत ने किया, जबकि निशांत गोसाईं ने आत्मघाती गोल बनाया। पराजित टीम का गोल मोहित गहलोत के नाम रहा। सिटी और टाइगर्स के बीच खेले गए मैच का बड़ा अंतर क्रिस्टोफर का खेल रहा, जिसने बार-बार विपक्षी टीम को हैरान किया।
दिन के पहले मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड एससी की जीत में धनाचंद्रा के दर्शनीय गोल का योगदान रहा और उन्हें इस गोल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में नेशनल का खाता तब खुला, जब पराजित टीम जगुआर फुटबॉल क्लब के धीरज ने आत्मघाती गोल कर दिया।