प्रियांश राठी के आक्रामक अर्धशतक से श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज ने आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) को 9 विकेट से हराया
प्रियांश राठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव और डॉ. विनयनीत कौर ने दिया
संवाददाता
नई दिल्ली। प्रियांश राठी (51 गेंदों पर 76 रन) की धुआंधार बल्लेबाजी से मेजबान श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज ने आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) को 9 विकेट से पराजित कर चौथे गुरु नानक देव इंटर कॉलेज टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। प्रियांश राठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव और डॉ. विनयनीत कौर ने दिया।
पीजीडीएवी कॉलेज के मैदान में खेले गए सेमीफाइनल में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवरों में 128 रन पर ऑल आउट हो गई। केशव ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए। अमन गर्ग और हरमन सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में श्री गुरु नानक देव कॉलेज ने 14.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांश राठी ने 51 गेंदों पर 76 रन बनाए। शिवांश कपूर 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे।