- नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग ने दिल्ली टाइगर्स को 2-0 से हराया
संवाददाता
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग ने दिल्ली टाइगर्स को 2-0 से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद नेशनल यूनाइटेड के नौ अंक हो हैं जबकि पराजित टाइगर्स लगातार तीसरी हार के बाद एक बार फिर अंकों का खाता नहीं खोल पाई है।
लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाले दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही लेकिन अग्रिम पंक्ति मौकों का लाभ नहीं उठा पाई। दूसरी तरफ नेशनल को जमने में समय लगा। मध्यांतर की सीटी बजने से चंद सेकेंड पहले आशीष छेत्री के नपे-तुले क्रॉस पर प्लेयर ऑफ द मैच सोराइसम धनाचंदरा सिंह ने बेहतरीन गोल जमा कर नेशनल को 1-0 से बढ़त दिलाई।
मध्यांतर के बाद दिल्ली टाइगर्स ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन नेशनल की रक्षापंक्ति ने कोई आज़ादी नहीं लेने दी। दूसरा गोल बदलू खिलाड़ी नौरेम बिजॉय सिंह ने 78वें मिनट में किया। नेशनल ने पहले गोल की तरह एक बार फिर बेहतरीन तालमेल से दूसरा गोल जमाया। संतोष और गणेश के तालमेल के बाद बिजॉय ने छाती अड़ा कर गोली स्पर्श चौधरी को गच्चा दिया।