- सुदेवा एफसी ने हंस यूनाइटेड को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए
- रॉयल रेंजर्स ने दिन के दूसरे मैच में फ्रंटियर को 4-0 से परास्त किया
संवाददाता
सुदेवा एफसी और रॉयल रेंजर्स ने डीएसए महिला प्रीमियर फुटबॉल लीग में बुधवार राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबलों में जीत हासिल की। कीर्ति और वर्षा के गोलों की मदद से सुदेवा एफसी ने हंस यूनाइटेड को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। दीपिका वेंकटेश के दो गोलों की बदौलत रॉयल रेंजर्स ने दिन के दूसरे मैच में फ्रंटियर को 4-0 से परास्त किया।
खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी फ्रंटियर की हार का सिलसिला आज भी जारी रहा। उसे रक्षापंक्ति के अच्छे प्रदर्शन ने बड़ी हार से बचा लिया। विजेता टीम की अग्रिम पंक्ति के प्रयास भी लक्ष्य से भटकते नजर आए। लेकिन दीपिका के दो, कप्तान ज्योति और अनुष्का सैमुअल के एक-एक गोल से रॉयल रेंजर्स ने जीत का सिलसिला बनाए रखा।