- ईमी एफसी ने फ्रंटियर एफसी को 2-0 से पराजित किया
- प्रियंका मांगेर के गोल से अहबाब ने सिटी एफसी को 1-0 से परास्त किया
संवाददाता
ईमी एफसी और अहबाब क्लब ने शनिवार को डीएसए महिला प्रीमियर लीग में नीरस जीत के साथ पूरे अंक अर्जित किए। दिन के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच लैम्होइथम हाओकिप के दो शानदार गोलों की मदद से ईमी एफसी ने फ्रंटियर एफसी को 2-0 से पराजित किया। विजेता टीम ने पहली जीत दर्ज की जबकि फ्रंटियर ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में अहबाब ने सिटी एफसी को प्रियंका मांगेर के गोल से परास्त किया। दोनों टीमों ने दयनीय खेल का प्रदर्शन किया। अहबाब की प्रियंका को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
शनिवार को खेले गए मैचों के परिणाम और खिलाड़ियों के स्तर को देखते हुए फुटबॉल जानकार यह कहते देखे गए कि मात्र तीन चार टीमों को छोड़कर प्रीमियर महिला लीग का प्रदर्शन गिर रहा है। नतीजन फुटबॉल प्रेमी लगातार घट रहे हैं।