- सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ग्रोइंग स्टार स्पोर्ट्स क्लब को 7-1 से हराया
- दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने हंस एफसी को 6-2 से हराकर पूरे अंक पाए
संवाददाता
अनुष्का सैमुअल (5 गोल) और सानिया की शानदार हैट्रिक की मदद से रॉयल रेंजर्स और सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने बड़े अंतर से जीत हासिल करके डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच सानिया के तीन गोलों की मदद से सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ग्रोइंग स्टार स्पोर्ट्स क्लब को 7-1 से हराया। नेहा, लावण्या उपाध्याय, दिया राणा और भूमि ने एक-एक गोल बांटे। पराजित टीम का इकलौता गोल नंदिनी कंवर ने किया।
दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने हंस एफसी को 6-2 से पराजित कर पूरे अंक पाए। मैच का आकर्षण स्टार स्ट्राइकर प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का सैमुअल के दर्शनीय पांच गोल रहे। एक गोल गीतिका नेगी ने किया। पराजित टीम के गोल भावना यादव और प्रेरणा नेगी के नाम रहे।