- दिन के पहले मुकाबले में सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ईमी एफसी को 3-2 से परास्त किया
- रॉयल रेंजर्स ने प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का सैमुअल के दो बेहतरीन गोलों से अहबाब एफसी पर 3-1 से जीत दर्ज की
संवाददाता
प्लेयर ऑफ द मैच भगवती चौहान के दो शानदार गोलों की मदद से सिग्नेचर फुटबॉल क्लब ने ईमी एफसी को 3-2 से परास्त कर डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में जीत के साथ अभियान शुरू किया। एक गोल सानिया ने जमाया। पराजित टीम के लिए होएनिहत ने दोनों गोल बनाए।
दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स ने प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का सैमुअल के दो बेहतरीन गोलों से अहबाब एफसी पर 3-1 से जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए एक गोल कप्तान ज्योति ने किया। अहबाब को बढ़त दिलाने वाला इकलौता गोल पिंकी के हैड से निकला।