दिल्ली ने टाई ब्रेकर तक खिंचे सेमीफाइनल में पंजाब को 4-2 से हराया
जेएंडके ने उत्तर प्रदेश एजी को 3-0 से परास्त किया
संवाददाता
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन फुटबॉल टूर्नामेंट 2022-23 के फाइनल में मेजबान दिल्ली ऑडिट का मुकाबला एजी जम्मू कश्मीर से होगा। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के नेहरू स्टेडियम पर खेले गए सेमीफाइनल में दिल्ली ने टाई ब्रेकर में पंजाब को 4-2 से हराया जबकि जेएंडके ने उत्तर प्रदेश एजी को 3-0 से परास्त किया।
दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच में हालांकि पंजाब का पलड़ा भारी रहा लेकिन दिल्ली के गोलकीपर संदीप बिष्ट ने कई सुंदर बचाव कर पंजाब की अग्रिम पंक्ति के अरमानों पर पानी फेर दिया। तत्पश्चात टाई ब्रेकर में स्थानापन गोली प्रणव राय को आजमाना दिल्ली के लिए सही निर्णय रहा। निक शर्मा, सतीश बग्गा, सौरभ पात्रा और बालकेश गुलिया के निशाने लक्ष्य पर रहे। पंजाब के लिए रमनदीप और सूरजपाल सिंह ही गोल कर पाए।
जेएंडके और यूपी के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। बिलाल, उजावर और अमनजोत के गोलों से मौजूदा विजेता टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जेएंडके ने कई आसन मौके गंवाए वरना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था।