हिन्दुस्तान ने रेंजर्स को 3-1 से परास्त किया
नाईजीरियन खिलाड़ी चार्ल्स ने 24, 26 और 79वें मिनट में दर्शनीय गोल किए
संवाददाता
हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब ने अंक तालिका में पिछड़े रेंजर्स के खिलाफ पूरे अंक हासिल करके दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने स्थिति में सुधार किया। आज खेले गए मैच में हिन्दुस्तान ने रेंजर्स को 3-1 से परास्त किया। इस जीत के साथ विजेता टीम के आठ मैचों में आठ अंक हो गए है जबकि रेंजर्स के इतने ही मैचों में कुल छह अंक हैं।
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए आज के मैच का आकर्षण नाईजीरियन खिलाड़ी चार्ल्स की शानदार तिकड़ी रही| चार्ल्स ने क्रमश: 24, 26 और 79वें मिनट में दर्शनीय गोल जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चार्ल्स को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। हामजा ने अंतिम मिनट में पराजित टीम के लिए सांत्वना गोल दागा।
कल खेले जाने वाले मैचों में तरुण संघा को वाटिका से और भारतीय वायुसेना को उत्तराखंड से खेलना है। अब तक खेले गए मैचों के बाद सुदेवा एफसी, दिल्ली एफसी, भारतीय वायु सेना, रॉयल रेंजर्स, गढ़वाल एफसी और वाटिका अंक तालिका में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं| लेकिन जैसे-जैसे लीग मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं कुछ टीमों के हौंसले जवाब देने लगे हैं| देखना यह होगा कि आगे का सफर कैसे तय करती हैं|