दिल्ली प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स यूनाइटेड और रेंजर्स ने किए उलटफेर

फ्रेंड्स यूनाइटेड ने मजबूत टीम सुदेवा दिल्ली एफसी को 4-2 से परास्त किया

फ्रेंड्स की सनसनीखेज जीत में कप्तान अजय सिंह रावत की शानदार तिकड़ी

रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने गढ़वाल एफसी को 2-0  से हराकर दिन का दूसरा बड़ा उलटफेर किया

संवाददाता

कप्तान अजय सिंह रावत की शानदार तिकड़ी की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड ने सुदेवा दिल्ली फुटबॉल क्लब को 4-2 से परास्त कर दिल्ली प्रीमियर लीग का बड़ा उलट फेर किया। दिन के दूसरे मुकाबले में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने अपने से बेहतर टीम गढ़वाल एफसी को 2-0  से हराकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिखाया। अमित कुमार और माइकल लकी ने रेंजर्स के गोल जमाए।

गढ़वाल की हार का बड़ा कारण उसके खिलाड़ियों का तालमेल गड़बड़ाना रहा। हालांकि रेंजर्स ने दो गोल की बढ़त लेने के बाद बचाव की रणनीति अपनाई लेकिन विपक्षी टीम  मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही।

  

   गढ़वाल ने मध्यांतर के बाद बेहतर खेल दिखाया और कई आसान मौके गंवाए। यह कहानी आखिर तक जारी रही। विजेता टीम के  गोलकीपर तुषार चोपड़ा ने आधा दर्जन अवसरों पर सुंदर बचाव करके मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया।

फ्रेंड्स यूनाइटेड के मैन ऑफ द मैच अजय ने सुदेवा के युवा रक्षकों को सहजता से छकाते हुए बेहतरीन गोल किए। एक गोल नितिन शर्मा के नाम रहा। सुदेवा के गोल रोशन और बासित ने बांटे। सुदेवा के रक्षकों ने भरसक प्रयास किए लेकिन अजय को रोकने की कोई  तजबीज काम नहीं कर पाई।

  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *