रॉयल रेंजर्स ने उत्तराखण्ड को 5-0 से रौंद डाला
आज के मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड के खिलाफ सात खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी भारतीय वायुसेना
30वें मिनट में एक खिलाड़ी के चोटिल होते ही रैफरी विशाल ने लम्बी सीटी बजाकर मैच समाप्ति की घोषणा की
जब मैच समय से पहले समाप्त हुआ, तो फ्रेंड्स यूनाइटेड तीन गोल से आगे था
संवाददाता
मैन ऑफ द मैच डेली, थांगमिन, हिमांशु, मुज्तबा और प्रशांत के गोलों से रॉयल रेंजर्स ने उत्तराखंड को 5-0 से रौंदकर दिल्ली प्रीमियर फुटबाल लीग के दूसरे चरण में अभियान शुरू किया।
लीग तालिका में सबसे नीचे चल रही उत्तराखण्ड ने खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए कुछ आसान मौके तो गंवाए साथ ही रक्षापंक्ति की गलतियों से विपक्षी टीम को गोल जमाने के मौके भी दिए।
वायुसेना और फ्रेंड्स यूनाइटेड के मध्य खेला गया दूसरा मैच हास्यस्पद रहा जिसमें सात खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी वायुसेना को उस समय मैदान छोडना पड़ा, जब उसका एक खिलाड़ी चोटिल हो गया। रेफरी विशाल को नियमानुसार मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। 30 मिनट तक चले मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड तीन गोलों की बढ़त बनाए थी। अब मैच का फैसला लीग आयोजन समिति पर निर्भर है।
टीम प्रबंधन के अनुसार, वायुसेना के प्रमुख खिलाड़ी डूरंड कप में भाग लेने गए हैं। यह भी पता चला है कि पिछले काफी समय से खिलाड़ियों की भर्ती नहीं हो पाई है। लिहाजा, खिलाड़ियों की कमी के कारण वायुसेना को आज का शर्मनाक दिन देखना पड़ा।