गढ़वाल एफसी की पुरुष टीम ड्रा खेली, उसकी महिलाओं की बड़ी हार
डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में गढ़वाल हीरोज एफसी को तरुण संघा ने 1-1 की बराबरी पर रोका
दिन के दूसरे मैच में सुदेवा एफसी ने रेंजर्स एफसी को 2-1 से परास्त किया
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गढ़वाल की महिला टीम हॉप्स एफसी 0-8 के बड़े अंतर से हारी
संवाददाता
दिल्ली प्रीमियर फुटबाल लीग में आज यहाँ डॉ. अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए नीरस मुक़ाबले में गढ़वाल हीरोज एफसी को तरुण संघा ने 1-1 की बराबरी पर रोककर अंक बांट लिए। दिन के दूसरे मैच में सुदेवा एफसी ने रेंजर्स एफसी को 2-1 से परास्त किया। मैन ऑफ द मैच आश्रय भारद्वाज ने सुदेवा का विजयी गोल किया।
गढ़वाल ने लीग के दूसरे चरण के पहले मैच में तरुण संघा के विरुद्ध कई आसान मौके गंवाए। आशिफ के गोल से गढ़वाल ने बढ़त बनाई जिसे स्टेनले ने बराबर किया।
सुदेवा और रेंजर्स के बीच खेला गया मैच सुस्ती के साथ शुरू हुआ। सुदेवा के युवा खिलाड़ियों ने जल्दी ही रफ्तार पकड़ी लेकिन लगातार मौके बेकार किए। अंततः 34वें मिनट में लाल बियकलना ने दर्शनीय गोल से अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दस मिनट बाद मिली पेनाल्टी किक पर कृष्ण कुमार ने हिसाब बराबर किया।
लंबी सीटी से कुछ पहले मिली फ्री-किक पर आश्रय भारद्वाज ने शानदार ग्राउंडर से गोल भेद दिया। रेंजर्स की रक्षा पँक्ति और गोली देखते रह गए।
उधर, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही खेलों इंडिया फुटबॉल दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में हॉप्स एफसी ने गढ़वाल एफसी को 8-0 से रौंद डाला।
Nice coverage!
🍁⚽️