- सुदेवा एफसी ने तरुण संघा को 5-0 से हराकर पूरे तीन अंक अर्जित किए
- फ्रेंड्स यूनाइटेड ने रॉयल रेंजर्स को 1-1 गोल की बराबरी पर रोककर अंक बांटे
संवाददाता
सुदेवा दिल्ली एफसी ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में बड़ी जीत दर्ज करके पूरे तीन अंक बटोरे जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड और रॉयल रेंजर्स एफसी के बीच मुकाबला ड्रा खेला गया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में सुदेवा दिल्ली एफसी ने तरुण संघा को 5-0 से रौंद डाला। दिन के दूसरे मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने रॉयल रेंजर्स एफसी को 1-1 गोल की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे।
दिन के पहले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी की जीत में सिद्धार्थ ने दो बेहतरीन गोल दागे और बाकी के तीन गोल रोस्तम, साइमिनमैंग और फीनिक्स ने किए। सिद्धार्थ को दो बेहतरीन गोलों करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन का दूसरा मैच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा, जिससे फ्रेंड्स यूनाइटेड और रॉयल रेंजर्स ने आपस में अंक बांट लिये। रॉयल रेंजर्स एफसी के लिए आशुतोष थपलियाल ने गोल दागा जबकि फ्रेंड्स यूनाइटेड की ओर से रिपु दमन पोखरियाल ने गोल जमाया।