- सुदेवा दिल्ली एफसी ने गढ़वाल हीरोज एफसी को 2-1 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में सुदेवा दिल्ली एफसी ने गढ़वाल हीरोज एफसी को 2-1 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए। सोमवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार-जीत का अंतर भले ही बड़ा नहीं रहा लेकिन सुदेवा ने खेल के हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर प्रदर्शन किया। फेरेमबाम रोस्टम सिंह और आदित्य ने सुदेवा के गोल जमाए। गढ़वाल का गोल रक्षापंक्ति के खिलाड़ी साहिल कुमार ने किया।
विजेता टीम के तेवर आज पूरी तरह बदले-बदले नजर आए। खासकर पहले हाफ में सुदेवा ने गढ़वाल की रक्षापंक्ति को पूरी तरह दबाव में रखा। श्रीदार्थ, सिनाम, फ्रेडी और रोस्टम ने बार-बार गढ़वाल की रक्षापंक्ति को छकाया लेकिन गोल के लिए इंतजार करना पड़ा। आज की जीत के सुदेवा दौड़ में सबसे आगे चल रही है। प्लेयर ऑफ द मैच रोस्तम ने पेनल्टी किक भी गंवाई।