दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24: फ्रेंड्स यूनाइटेड ने सुदेवा को सबक सिखाया

  • फ्रेंड्स यूनाइटेड ने सुदेवा एफसी को 2-1 से परास्त कर पूरे तीन अंक झटके

संवाददाता 

दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में फ्रेंड्स यूनाइटेड एफसी ने सुदेवा एफसी को फुटबॉल का पाठ पढ़ाते हुए 2-1 से धमाकेदार जीत दर्ज करके पूरे तीन अंक झटक लिये। फ्रेंड्स यूनाइटेड की जीत में शुभम जेना और हेमंत ठाकुर ने गोल जमाए जबकि सुदेवा के लिए सांत्वना गोल संखिल डरपोल ने बनाया।

   फ्रेंड्स यूनाइटेड और सुदेवा के मध्य खेला गया मैच खासा रोमांचक रहा। फ्रेंड्स यूनाइटेड ने खेल के हर क्षेत्र में सुदेवा को अदना साबित किया। प्लेयर ऑफ द मैच हेमंत ठाकुर, कप्तान अभिषेक रावत, बादल रावत, नितिन भंडारी और रिपु दमन ने अपना रोल बखूबी निभाया। दूसरी तरफ तेज-तर्रार खेल के लिए विख्यात सुदेवा के युवा रंगत में नजर नहीं आए।

  दिन के दूसरे मैच में नामी क्लब दिल्ली एफसी एक बार फिर पूरी टीम फील्ड नहीं कर पाया। सात खिलाड़ियों को लेकर तरुण संघा के विरुद्ध मैदान में उतरी डीएफसी तीन मिनट में ही मैदान छोड़ने को विवश हुई। क्योंकि एक खिलाड़ी के चोटिल हो जाने के कारण नियमानुसार मैच रोक देना पड़ा। डीएफसी ने ऐसा तीसरी बार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *