- सुदेवा एफसी ने ग्रुप ए मुकाबले में 90 मिनट्स एफसी को 39 गोलों से पूरी तरह से रौंद डाला
- जुबा सांघा ने ग्रुप बी में सीमा पुरी एफसी को 20 गोलों से ठोक डाला
संवाददाता
सुदेवा दिल्ली एफसी अब तक खेले अपने सभी मैच जीतकर डीएसए अंडर-19 यूथ स्टार्स फुटबॉल लीग में सबसे आगे चल रही है। सुदेवा एफसी ने 90 मिनट्स एफसी को 39 गोलों से रौंद कर ग्रुप ए में पूरे अंक अर्जित किए। उधर ग्रुप बी में जुबा सांघा ने सीमा पुरी एफसी पर 20 गोल जड़ दिए।
अन्य मैचों में सिग्नेचर ने ग्लोरियस को 9- 1 से करारी शिकस्त दी जबकि ग्रुप बी में दिल्ली टाइगर्स ने गोल्डन स्टार्स को 7- 0 से पीटा। हॉप्स ने दिल्ली एफसी को एक गोल से पराजित किया। वहीं, सिटी ने ड्रीम टीम पर एक गोल से जीत दर्ज की। उत्तराखंड ने ईमी एफसी को 2- 1 से परास्त किया। फिलहाल सभी टीमों ने आठ-आठ मैच खेले हैं।
इस लीग में अब तक सुदेवा एकमात्र टीम है जिसने अपने खेले सभी मैच जीते हैं और 24 अंक बनाए हैं। ग्रुप ए में गढ़वाल एफसी 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ग्रुप बी में ईमी और जुबा सांघा ने सात जीतों के साथ 21 बनाए है और पहले दूसरे नंबर पर हैं। सीमा पुरी और 90 मिनट्स की शर्मनाक पराजयों को शक की नजर से देखा जा रहा है। दोनों का अंक खाता जीरो पर टिका है।