फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में दिल्ली एफसी एक और की जीत, यूथ लीग में उत्तराखंड की धमाकेदार जीत

  • दिल्ली एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए
  • मैच में विजेता टीम के लिए दोनों गोल गमसार गायरी ने जमाए

संवाददाता

दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में दिल्ली एफसी ने जीत हासिल की। बुधवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए नीरस मुकाबले में दिल्ली एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए।

   विजेता टीम के लिए दोनों गोल गमसार गायरी ने जमाए। बेशक, दिल्ली एफसी ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब के गोलकीपर कौशिक घोष की खराब बेहद कीपिंग अपनी टीम की हार की वजह बनी।

 

  30 नवम्बर 2023, गुरुवार को दिन का एकमात्र मुकाबला तुरुण संघा एफसी और अहबाब एफसी के बीच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

  • अंडर-19 दिल्ली फ्यूचर स्टार्स लीग में उत्तराखंड एफसी ने सीमापुरी एफसी को 19 गोलों से रौंद डाला

   उधर, अंडर-19 दिल्ली फ्यूचर स्टार्स लीग के चार अलग-अलग मैदानों में खेले गए मैचों में उत्तराखंड एफसी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीमापुरी एफसी को 19 गोलों से रौंद डाला। विजेता के लिए कप्तान अनुराग रावत ने सात दर्शनीय गोल किए। उत्सव भंडारी और हिमांशु रावत ने तीन-तीन गोल जमाए। दिन के अन्य मैचों में जुबा सांघा ने द ड्रीम टीम को 4-2 से, ईमी ने ग्रोइंग स्टार्स को 7-1 और दिल्ली टाइगर्स ने सिटी को तीन गोलों से परास्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *