- दिल्ली एफसी ने भारतीय वायुसेना (दिल्ली) को 3-2 से हराया
- रॉयल रेंजर्स एफसी ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से परास्त किया
संवाददाता
दिल्ली एफसी और रॉयल रेंजर्स ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति को मजबूत किया। सोमवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में दिल्ली एफसी ने भारतीय वायुसेना (दिल्ली) को 3-2 से हराया जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स एफसी ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 2-0 से परास्त करके पूरे अंक बटोरे।
दिल्ली एफसी और वायुसेना के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। हालांकि विजेता के लिए कृष्ण पंडित ने दो शानदार गोल जमाए लेकिन एक गोल करने वाले जी गायरी को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। गायरी ने न सिर्फ एक गोल किया, बल्कि कई अच्छे मौके भी बनाए। वायुसेना के गोल विवेक कुमार और अशोक कुमार ने किए।
रॉयल रेंजर्स एफसी के विरुद्ध सुदेवा दिल्ली एफसी ने कई अच्छे मौके जुटाए लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच गोलकीपर माणिक बाल्यान ने सुदेवा के फॉरवर्ड की हर चाल पर पानी फेर दिया। रॉयल रेंजर्स के लिए उसके स्टार स्ट्राइकर भारण्यु बंसल और गौरव चड्ढा ने गोल जमाए। सुदेवा को पांचवें मुकाबले में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि रॉयल रेंजर्स ने चौथा मुकाबला जीत कर पांच मैचों में 13 अंक बना लिए हैं।
शनिवार, 2 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे दिन का पहला मुकाबला फ्रेंड्स यूनाइटेड एफसी और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के बीच खेला जाएगा जबकि दोपहर 2:30 बजे से दूसरे मैच में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब का सामना अहबाब एफसी से होगा।