गोलकीपर वंश वर्मा ने लगभग आधा दर्जन अवसरों पर सुंदर बचाव करके टाइगर्स की सीआईएसएफ के हाथों 3-0 की हार को बड़ा नहीं होने दिया
कमजोर जगुआर एफसी ने यूनाइटेड भारत को 1-1 की बराबरी पर रोककर अप्रत्याशित परिणाम निकाला
संवाददाता
फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में कमजोर आंके जा रहे जगुआर एफसी ने यूनाइटेड भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक कर एक और अप्रत्याशित परिणाम निकाला।
शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच जगुआर के कर्मन्या ने 59वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन सात मिनट बाद डेविड ने हिसाब बराबर कर दिया।
दिन के दूसरे मैच में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर ने दिल्ली टाइगर्स को 3-0 से परास्त किया। विजेता के गोल मोहम्मद, राजदीप और जतिंदर ने लिए। लगभग आधा दर्जन अवसरों पर सुंदर बचाव के लिए पराजित टाइगर्स के गोलकीपर वंश वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
वंश ने अपनी रक्षापंक्ति की कमजोरियों पर बखूबी बचाव किए। राजदीप और जतिंदर के प्रयासों को उसने नाकाम किया। हालांकि दिल्ली टाइगर्स ने भी छुट-पुट मौके जुटाए लेकिन गोल नहीं निकल पाया।
रविवार को खेले जाने वाले मैचों में सिटी का सामना दिल्ली यूनाइटेड से होगा जबकि नेशनल यूनाइटेड का मुकाबला अहबाब से होगा।