स्ट्राइकर मुकुल शर्मा के शानदार दो गोलों से दिल्ली टाइगर्स ने 3-0 से मैच जीता
संवाददाता
कोलकाता के खिलाड़ियों से सजे सिटी एफसी को आज यहां नेहरू स्टेडियम पर फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीज़न लीग में दिल्ली टाइगर्स के स्थानीय खिलाड़ियों ने 3-0 से हराकर अच्छा पाठ पढ़ाया।
टाइगर्स की जीत का हीरो तेज-तर्रार स्ट्राइकर मुकुल शर्मा रहा जिसने दो बेहतरीन गोल जमा कर वाह-वाह लूटी। अमन और निखिल के राक्षणभेदी पासों पर मुकुल ने सूझबूझ से गोल किए।
सिटी के गोलकीपर सायन मंडल की गलतियों ने टाइगर्स को जीत का मौका दिया। मुकुल ने मध्यपंक्ति के थ्रू पास पर सिटी के गोली को गच्चा देकर गोल जमाए।
पहले हाफ में मची रेल-पेल के चलते सिटी आत्मघाती गोल से पीछे हो गई लेकिन दूसरे हाफ में टाइगर्स के सामने सिटी की रक्षा पंक्ति लड़खड़ा गई। गोलकीपर वंश वर्मा और रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों विशाल डोगरा और अभय सिंह के ठोस प्रदर्शन के सामने सिटी के फॉरवर्डस की एक नहीं चल पाई।
करन, निखिल और अमन ने जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि सिटी को भी कुछ मौके मिले लेकिन प्रतिद्वंद्वी गोली बार-बार आड़े आया।