फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में शास्त्री और अहबाब के बीच घमासान

दोनों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा

यंगमैन एफसी पर 3-1 से गढ़वाल डायमंड की करीबी जीत

संवाददाता

मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड के शानदार खेल के चलते गढ़वाल डायमंड ने यंगमैन एफसी को 3-1 से परास्त कर फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में अभियान शुरू किया। दिन के दूसरे मैच में शास्त्री एफसी और अहबाब के बीच की टक्कर कांटे की रही, जिसमें 3-3 के स्कोर पर मुकाबला समाप्त हुआ।

अहबाब के लिए लालनूनजामा ने दो  मिनट में दो गोल जमाए और एक गोल रहमान ने किया। रोमांचक मुकाबले में शास्त्री की तरफ से लमखोआओ राजीब और बिक्रम ने गोल जड़े।

   अहबाब और शास्त्री के बीच की भिड़ंत में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा। रक्ष्पंक्ति की चूक के चलते दोनों ने गोल किए। लेकिन तीन बार बढ़त लेने के बावजूद भी अहबाब को ड्रा के लिए मजबूर होना पड़ा।

  

गढ़वाल डायमंड ने शुरू से ही हमलावर रुख अपनाया और थेओ फ्लिप के गोल से बढ़त बनाई। बीरेंद्र और आशु ने क्रमश: 25वें और 58वें मिनट में गोल किए। यंगमैन का इकलौता गोल धृतेंन ने 79वें मिनट में पेनल्टी किक पर किया।

अगर हार को एकतरफ रख दें तो यंगमैन एफसी के यंग ब्वायज का खेल काबिले तारीफ रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *