फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में टाइगर्स की संघर्षपूर्ण जीत जबकि सीआईएसएफ आसानी से जीती

सीआईएसएफ प्रोटेक्टर ने शास्त्री एफसी को 4-1 से पराजित किया

दिल्ली टाइगर्स के हाथों 4-3 से हारने से पहले नेशनल यूनाइटेड ने किया डटकर मुकाबला

संवाददाता

दिल्ली टाइगर्स ने रविवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में नेशनल यूनाइटेड को 4-3 से हराकर फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

  

उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में दिल्ली  टाइगर्स ने शुरू से ही गर्जना शुरू किया और मोहित मित्तल एवम करन यादव के गोलों से बढ़त बनाई। लेकिन सफीला डेली और रंगसोंग नाली (2) के गोलों से नेशनल यूनाइटेड बढ़त  लेने में सफल रही। अंततः कावेंद्र और चक्षदीप सिंह के निर्णायक गोल से टाइगर्स ने जीत पाई।

   नेशनल अपनी हार की खुद जिम्मेदार रही। फॉरवर्ड लाइन ने कमजोर निशाने लगाए तो रक्ष्पंक्ति से भी चूक हुई।

  

दिन के दूसरे मुकाबले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रोटेक्टर ने शास्त्री एफसी को 4-1 से हराया। शास्त्री के गोलकीपर राजभर को फाउल प्ले के लिए लाल कार्ड देखना पड़ा। दस खिलाड़ियों वाली टीम पर सीआईएसएफ ने आसानी से गोल जमा कर जीत दर्ज की।

  

विजेता के लिए मैन ऑफ द मैच राजदीप ने दो, शहजाद और भोला ने एक-एक गोल दागे। शास्त्री का गोल मारियस गोन्तो ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *