- सुदेवा ने अंडर-15 वर्ग में सिग्नेचर एफसी को 12-1 से करारी शिकस्त दी
- अंडर-15 वर्ग के अन्य मुकाबले में ईमी ने रेंजर्स को 16 गोलों से रौंद डाला
संवाददाता
डीएसए एचसीएल फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग के अंडर-15 वर्ग में सुदेवा और ईमी हीरोज ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किए। सुदेवा ने सिग्नेचर एफसी को 12-1 से करारी शिकस्त दी। ईमी ने रेंजर्स को 16 गोलों से रौंद दिया। दिन के अन्य मैचों में 90 मिनट्स ने आर एंड आर एफसी को 4-2 से पराजित किया। नेशनल यूनाइटेड ने हॉप्स को दस गोलों से पीटा।
अंडर-17 मैचों में सुदेवा ने फास्ट एफसी पर 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की। 90 मिनट्स ने सिटी एफसी को तीन गोलों से परास्त किया और जुबा संघा ने दिल्ली टाइगर्स को एक के मुकाबले दो गोलों से हराया। एक अन्य मुकाबले में सिग्नेचर और आरआर एससी ने 2-2 से ड्रा खेला।