- फ्रेंड्स यूनाइटेड ने 2-0 से जीता मुकाबला
संवाददाता
सुदेवा एफसी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम पर खेली जा रही प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स यूनाइटेड के विरुद्ध बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 0-2 की हार का वरण किया। विजेता के लिए अंकित और अभय सिंह डसीला ने गोल किए।
युवा खिलाड़ियों से सजी सुदेवा आज पूरी तरह बदरंग नजर आई। दूसरी तरफ फ्रेंड्स यूनाइटेड ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए मौकों का भरपूर लाभ उठाया। विजेता टीम अधिकांश समय हावी रही और सुदेवा के युवा अनावश्यक ड्रिबलिंग और गलत पासों के चलते मौके गंवाते चले गए। दिल्ली और देश की नामी अकादमियों में शामिल पराजित टीम के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा। मिड फील्ड और फॉरवर्ड ने बेतुके खेल से आसान मौके गंवाए।
फ्रेंड्स यूनाइटेड के दोनों गोल दर्शनीय रहे। दाएं बाएं छोर के क्रॉस पर अंकित और अभय ने रक्षापंक्ति को छकाते हुए शानदार गोल जमाए। फ्रेंड्स यूनाइटेड के हेमंत को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। रविवार को विश्राम का दिन है।