- माउंट क्रिकेट क्लब ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली वान्डरर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया
- मधुर यादव (135) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के सदस्य प्रदीप कौच्छड और गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के महासचिव रमन कु. सलूजा ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। माउंट क्रिकेट क्लब ने दिल्ली वान्डरर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। माउंट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मधुर यादव (135) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के सदस्य प्रदीप कौच्छड और गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के महासचिव रमन कु. सलूजा ने प्रदान किया। माउंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज भुवन रोहिल्या (3/45) को शानदार गेंदबाजी के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के सदस्य प्रदीप कौच्छड और गोस्वामी गणेशदत्त मेमरियल सोसाइटी के संयुक्त सचिव व प्रतियोगिता सहसचिव अनिल कुमार बांगिया ने प्रदान किया।
शुक्रवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली वान्डरर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान हर्ष त्यागी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने 39.3 ओवर में 188 रनों का मामूली स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। सूरज 44 रन बनाकर दिल्ली वान्डरर्स के टॉप स्कोरर रहे, जबकि ईश पालीवाल ने 28 और संस्कार रावत ने 25 रन का योगदान किया। माउंट क्रिकेट क्लब की तरफ से भुवन रोहिल्ला (3/45) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि विशाल राय (2/28), मानस जोशी (2/29) और अभिषेक कुमार (2/35) ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में माउंट क्रिकेट क्लब ने 189 रनों का आसान सा लक्ष्य तीन विकेट खोकर 26.1 ओवर में हासिल करके सात विकेट से जीत हासिल की। मधुर यादव (92 गेंदों में 135) नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें युगल सैनी (27) और यमित शेरावत (18) से अच्छा साथ मिला। दिल्ली वान्डरर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रदीप यादव (1/21), आरुष मलखानी (1/23) और हर्षित सेठी (1/36) ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर – दिल्ली वान्डरर्स क्रिकेट क्लब 39.3 ओवरों में 188 रन पर ऑलआउट (सूरज 44, ईश पालीवाल 28, संस्कार रावत 25, भुवन रोहिल्ला 3/45, विशाल राय 2/28, मानस जोशी 2/29, अभिषेक कुमार 2/35)। माउंट क्रिकेट क्लब 26.1 ओवरों में तीन विकेट पर 189 रन (मधुर यादव 135 नाबाद, युगल सैनी 27, यमित शेरावत 18, प्रदीप यादव 1/21, आरुष मलखानी 1/23, हर्षित सेठी 1/36)