रोनाल्डो का आत्मघाती गोल बना हिंदुस्तान की हार की वजह

गोलकीपर तरणजीत सिंह के जबर्दस्त बचावों ने गढ़वाल एफसी को 1-0 से हिंदुस्तान एफसी पर जीत दिलाई

बेहद नीरस रहे दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 1-0 से हराया

महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा एफसी ने शी किक्स को 2-1 से परास्त किया

संवाददाता

कुमार रोनाल्डो सिंह के आत्मघाती गोल से जीत कर गढ़वाल एफसी ने प्रीमियर फुटबाल लीग में पूरे अंक तो हासिल किए। लेकिन पूर्व चैंपियन टीम अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। विजेता टीम को अपने गोलकीपर तरणजीत सिंह का शुक्रगुजार होना चाहिए जिसने चार सुंदर बचाव कर गढ़वाल को हिंदुस्तान एफसी के हाथों बचा लिया।

 

  तरणजीत को मैन आफ द मैच आंका गया। आज की जीत के साथ गढ़वाल ने कुल 23 अंक जुटा लिए हैं। बेहद नीरस रहे दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 1-0 से हराया।

 

  रॉयल रेंजर्स और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच खानापूरी वाला और लक्ष्य विहीन रहा। लंबी लीग का असर खिलाड़ियों पर साफ नजर आने लगा है। खिलाड़ी चोटिल हो रहे है या गर्मी के चलते अपना श्रेष्ठ नहीं दे पा रहे। 

  

कोंगो के सफीला डेली द्वारा जमाया गया गोल दर्शनीय था हालांकि, विजेता टीम के दिनेश चौधरी को मैन ऑफ द मैच आंका गया। लेकिन जहां तक खेल के आकलन की बात है तो नीरस और उबाऊ रहा।

   दिल्ली फुटबॉल महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा एफसी ने शी किक्स को 2-1 से परास्त किया। साक्षी और वर्षा ने विजेता के गोल जमाए। मधु ने पराजित टीम का गोल किया।

   मंगलवार खेले जाने वाले मैचों में भारतीय वायुसेना को सुदेवा से और उत्तरखण्ड को रेंजर्स से खेलना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *