चौथा श्री गुरु नानक देव इंटर कॉलेज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
पीजीडीएवी कॉलेज ने एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज को 130 रनों से हराया
विनायक खंडेलवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ विनयनीत कौर ने दिया
संवाददाता
नई दिल्ली। विनायक खंडेलवाल (48 गेंदों पर नाबाद 73 रन) की मदद से पीजीडीएवी कॉलेज ने एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज को 130 रनों से हराकर चौथे श्री गुरु नानक देव इंटर कॉलेज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। विनायक खंडेलवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ विनयनीत कौर, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. पवन डबास और डॉ. राजवंत ने दिया।
पीजीडीएवी कॉलेज के मैदान पर श्याम लाल कॉलेज के कप्तान सौरव राय ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पीजीडीएवी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 218 रन बनाए। कप्तान विनायक खंडेलवाल ने 48 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन शर्मा ने 32 गेंदों पर 57 रन बनाए। जवाब में, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम लाल कॉलेज की टीम 16.3 ओवरों में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनिकेत ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये।