- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंजलि शर्मा को भी बड़ा दायित्व सौंपा गया है
- पूर्व ऑफ स्पिनर निखिल चोपड़ा दिल्ली जिला क्रिकेट संघ की एपेक्स काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे
संवाददाता
देर से ही सही 1984 के एशिया कप के हीरो विकेटकीपर सुरेंद्र खन्ना 30 साल बाद फिर से दिल्ली क्रिकेट की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और दिल्ली की महिला खिलाड़ियों को सजाने संवारने में बड़ी भूमिका निभाने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अंजलि शर्मा को भी बड़ा दायत्व सौंपा गया है।
खन्ना पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में सराहनीय काम कर चुके हैं जबकि अंजलि डीडीसीए की एपेक्स काउंसिल में शामिल रही हैं। खन्ना को द्रोणाचार्य गुच्ची पाजी की जगह और अंजलि को रीमा मल्होत्रा के स्थान पर शामिल किया गया है। दोनों सदस्यों ने दिल्ली की क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर निखिल चोपड़ा दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की एपेक्स काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे। खन्ना ने बताया की वह लंबे समय से इस प्रकार के अवसर की तलाश में थे। अब वे दिल्ली की क्रिकेट में उभरते हुए खिलाड़ियों और कोचों के लिए बेहतर अवसर जुटाने का काम करेंगे।