हिन्दुस्तान एफसी और यूनाइटेड भारत ने जीत से अपना अभियान शुरू किया

  • हिन्दुस्तान एफसी ने भारतीय वायुसेना पालम को 3-1 से हराया जबकि यूनाइटेड भारत ने उत्तराखंड एफसी को 2-1 से परास्त किया
  • उद्घाटन अवसर पर डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता, वरिष्ठ अधिकारी एनके भाटिया, हेमचंद, जगदीश मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष लियाकत अली मौजूद थे

संवाददाता

डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के पहले दिन सोमवार को हिन्दुस्तान एफसी और यूनाइटेड भारत ने जीत से अपना अभियान शुरू किया। यहां डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान में खेले गए मुकाबलों में हिन्दुस्तान एफसी ने भारतीय वायुसेना पालम को 3-1 से हराया जबकि यूनाइटेड भारत ने उत्तराखंड एफसी को 2-1 से परास्त किया। 

   हिन्दुस्तान और वायुसेना के मध्य खेला गया उद्घाटन मुकाबला स्तरीय रहा। खासकर हिन्दुस्तान ने अधिकांश समय दबदबा बनाया। हिन्दुस्तान एफसी ने प्लेयर ऑफ द मैच जोजफ लेनेन खोंगसाई, सूरज मंडल और रॉबिनसन खोंगसाई के गोलों से जीत हासिल करके पूरे तीन अंक बटोरे। पराजित टीम वायुसेना के लिए सांत्वना गोल यशराज सिंह ने दागा। मैच स्तरीय रहा।

   दिन के दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों ने नीरस प्रदर्शन किया। यूनाइटेड भारत की जीत में अनुरूप लिम्बु और प्लेयर ऑफ द मैच गुलगोवलाल सिंगसित ने गोल किए। पराजित टीम उत्तराखंड एफसी का एकमात्र गोल असीरूद्दीन ने किया। उद्घाटन अवसर पर डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता, वरिष्ठ अधिकारी एनके भाटिया, हेमचंद, जगदीश मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष लियाकत अली मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *