हॉप्स ने लीग के अंतिम मुकाबले में ईव्स को 4-0 से हराया
चैम्पियन टीम ने अपने सभी मैच जीतकर अपना सौ फीसदी रिकॉर्ड कामयाबी के साथ बरकरार रखा
गढ़वाल एफसी ने उपविजेता का खिताब जीता
प्रीमियर लीग की टॉप स्कोरर हॉप्स की मोना और दिल्ली लीग के लिए अहबाब एफसी की विपसना थापा को श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया
दिल्ली विमेन्स सीनियर डिवीजन लीग का विजेता अहबाब क्लब बना
संवाददाता
हॉप्स एफसी खेलो इंडिया फुटबॉल दिल्ली विमेन्स प्रीमियर लीग का पहला विजेता बन गया है। शुक्रवार यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए लीग के अंतिम मुकाबले में हॉप्स ने ईव्स को 4-0 से हरा कर सौ फीसदी कामयाबी के साथ विजयश्री का वरण किया। विजेता के लिए रजनी बाला ने दो और मोना एवम तन्नू ने एक-एक गोल जमाए। गढ़वाल एफसी ने उपविजेता का खिताब जीता।
प्रीमियर लीग की टॉप स्कोरर हॉप्स की मोना और दिल्ली लीग के लिए अहबाब एफसी की विपसना थापा को श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया।
दिल्ली विमेन्स सीनियर डिवीजन लीग का विजेता अहबाब क्लब बना, जिसने सुपर सिक्स में खेले गए पांच मैचों में अजेय रहते हुए 13 अंक जुटाए। दूसरे स्थान पर ईमी एफसी रहा। आज खेले गए अंतिम लीग मुक़ाबले में ईमी ने दिल्ली एफसी को 2-2 से ड्रा पर रोका।
जानी-मानी आईएएस सोनल गोयल और प्रतीक ग्रुप की निदेशक स्वाति शुकला ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण के दौरान चैम्पियन हॉप्स के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे।