- मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने टूर्नामेंट 2024 के पांचवे दिन हंसराज कॉलेज को 7-1 से रौंदकर पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
- श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया
- महिला वर्ग में खेले गए मैच में विवेकानंद कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 2-0 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली। मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने 10वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवम पुरुष) टूर्नामेंट 2024 के पांचवे दिन हंसराज कॉलेज को 7-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को विजेता की तरफ से दीपक और आशीष शहरावत ने दो-दो गोल किए, आशीष गुप्ता, रोहित और प्रवीण ने एक-एक गोल किया और हंसराज कॉलेज से सांत्वना गोल रवि राज ने किया। मैच में एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्यामलाल कॉलेज के प्रवीण को प्रदान किया गया।
महिला वर्ग में खेले गए मैच में विवेकानंद कॉलेज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 2-0 से हराया। विवेकानंद कॉलेज की तरफ से सोनिया और किरनजोत ने एक-एक गोल किए। मैच में एसएनएस हॉकी वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड किरनजोत को मिला।
पुरुष वर्ग के एक अन्य लीग मैच में श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी की तरफ से सरवर ने दो गोल शशिकांत, नमित और अमन ने एक-एक गोल किए। मैच का एसएनएस हॉकी मैन ऑफ द मैच अवार्ड श्याम लाल कॉलेज एलुमनाई टीम के श्रवण को मिला।
पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल शनिवार 11:00 बजे श्याम लाल कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज एलुमिनी के बीच में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में 1:00 बजे खालसा कॉलेज का सामना इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से होगा।