- दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने गोल्डन हॉक्स क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हराया
- ऑलराउंडर ललित यादव (2/15 और 54) को कीमती प्रोडक्ट्स मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के कनविनर वीरेंदर कत्याल ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में एकतरफा जीत दर्ज की। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने बुधवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए पूल मुकाबले में गोल्डन हॉक्स क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर ललित यादव (2/15 और 54) को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए कीमती प्रोडक्ट्स मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के कनविनर वीरेंदर कत्याल ने प्रदान किया।
बुधवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान कैफ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, गोल्डन हॉक्स क्रिकेट क्लब की टीम 24.2 ओवर में 117 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। गोल्डन हॉक्स क्रिकेट क्लब को खराब शुरुआत से उबारने की अंकित कुमार (32 गेंदों में 34) और वैभव शर्मा (21 गेंदों में 25) ने कुछ हद तक कोशिश जरूर की लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के लिए रमेश प्रसाद (4/21) सफल गेंदबाज रहे जबकि ललित यादव (2/15), शिवम् शर्मा (2/7) और अयाची (2/43) ने दो-दो विकेट लेकर रमेश का अच्छा साथ दिया और विपक्षी टीम को मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।
जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 15.5 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बनाकर मैच आसानी से नौ विकेट से जीत लिया। दिल्ली चैलेंजर्स को भी शुरुआती झटका लगा, जब आईपीएल खिलाड़ी मनन वोहरा (4) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद आईपीएल खिलाड़ी ललित यादव (42 गेंदों में 54 नाबाद) और शांतनु (46 गेंदों में 60 नाबाद) ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाई। गोल्डन हॉक्स के गेंदबाज राघव सिंह (1/29) को एकमात्र विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर – गोल्डन हॉक्स क्रिकेट क्लब 24.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट (अंकित कुमार 34, वैभव शर्मा 25, रमेश प्रसाद 4/21, ललित यादव 2/15, शिवम् शर्मा 2/7, अयाची 2/43)। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 15.5 ओवर में एक विकेट पर 118 रन (ललित यादव 54, शांतनु 60, राघव सिंह 1/29)।