49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में दिल्ली वांडर्स की जीत

  • दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 60 रन से हरा दिया
  • दिल्ली वांडर्स के बल्लेबाज इनेश महाजन (156) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के संयुक्त सचिव रमन विज ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 60 रन से हरा दिया। दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज इनेश महाजन (156) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के संयुक्त सचिव रमन विज ने प्रदान किया। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कबीर कोहली (4/59) शानदार गेंदबाजी के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी/क्रिकेट क्लब के सदस्य अश्विनी आनंद ने प्रदान किया।

   मंगलवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान ईशान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट पर 320 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। इनेश महाजन 156 (116) ने शतक लगाया जबकि संस्कार रावत 52 (53) और अंकुर कौशिक 40 (22) ने उपयोगी पारियां खेली। फ्रेंडस क्रिकेट क्लब की की तरफ से कबीर कोहली (4/59) ने शानदार गेंदबाजी की। जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में आठ विकेट पर 260 रन बना ही बना सका। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित बिष्ट (54) और प्रिंस मेहरा (37) ही विकेट पर टिक पाए। दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब के लिए एश पालिवाल (2/26), हर्ष त्यागी (2/29), और हाषित सेठी (2/49) ने दो-दो विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर –  दिल्ली वांडर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में आठ विकेट पर 320 रन (इनेश महाजन 156, संस्कार रावत 52, अंकुर कौशिक 40, कबीर कोहली 4/59, अर्णव 1/53, विवेक तिवारी 1/54)। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में आठ विकेट पर 260 रन (अंकित बिष्ट 54, प्रिंस मेहरा 37, एश पालिवाल 2/26, हर्ष त्यागी 2/29, हाषित सेठी 2/49)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *