- सहगल क्रिकेट क्लब ने जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब को 149 रन से हराया
- सहगल सीसी के मो. अरसलान खान (78) को अर्धशतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब के जसविंदर सिंह बिधुड़ी ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। सहगल क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब को 149 रन से हरा दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मो. अरसलान खान (78) को अर्धशतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब के जसविंदर सिंह बिधुड़ी ने प्रदान किया। जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज पियुष चिकारा (3/42) को शानदार गेंदबाजी के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सोसाइटी के सहायक टूर्नामेंट सचिव बलबीर सिंह ने प्रदान किया।
शुक्रवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब के कप्तान पुनित मेहरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, सहगल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट पर 328 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। मो. अरसलान खान (52 गेंदों में 78 रन) और मो. सुल्तान अंसारी (30 गेंदों में 50 रन) अर्धशतकीय पारियां खेली तथा शिवम चौधरी 49 व अर्जुन अजाज 45 रनों की उपयोगी पारियां खेली। जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों पियुष चिकारा (3/42) व केतन पवार (3/57) ने तीन-तीन विकेट चटकाए और विशांत भाटी (1/21) को एक विकेट मिला। जवाब में जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में 179 रन पर आउट हो गई। केशव भारद्वाज 39 टॉप स्कोरर रहे जबकि पार्थ जैन (28), पुनित मेहरा (24) और सौरभ मिश्रा (22) ने उपयोगी पारियां खेली। सहगल क्रिकेट क्लब के लिए अंकित चौधरी (3/33), अंकित डबास (2/30) और वरुण सूद (2/34) ने विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर – सहगल क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में आठ विकेट पर 328 रन (मो. अरसलान खान 78, मो. सुलतान अंसारी 50, शिवम चौधरी 49, अर्जुन अजज 45, पियुष चिकारा 3/42, केतन पवार 3/57, विशांत भाटी 1/21, योगेश 1/47)। जे एंड जे बिल्डकॉन क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में 179 रन पर ऑलआउट (केशव भारद्वाज 39, पार्थ जैन 28, पुनित मेहरा 24, सौरभ मिश्रा 22, अंकित चौधरी 3/33, अंकित डबास 2/30, वरुण सूद 2/34)।