49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में अभिषेक और सलील के शतक से यंग क्रिकेटर्स जीते

  • यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब को 40 रनों से हरा दिया
  • यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (105) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसाइटी के प्रतियोगिता सचिव बलदेव अरोड़ा ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब को 40 रनों से हरा दिया। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (105) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसाइटी के प्रतियोगिता सचिव बलदेव अरोड़ा ने प्रदान किया। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सलील मल्हौत्रा (107) को शतकीय पारी खेलने के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसायटी के प्रतियोगिता सह-सचिव युधिष्ठर सिंह ने प्रदान किया।

   मंगलवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के कप्तान सिद्धार्थ शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। सलील मल्हौत्रा (105 गेंदों में 107 रन) और अभिषेक गोस्वामी (66 गेंदों में 105 रन) ने शतकीय पारी खेलीं जबकि और अराध्य यादव (45 गेंदों में 55 रन) ने अर्धशतक जमाया। यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब की तरफ से दीपानशु गुलिया (2/63), आर्यन हुड्डा (1/39), अनिकेत राज (1/51) और यश चौहान (1/57) सफल गेंदबाज रहे।  

  जवाब में यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 39.2 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट गई। यंग फ्रेंडस की तरफ से अंकित लोहिया (51 गेंदों में 69 रन), विकास शर्मा (64 गेंदों में 69 रन) और यश चौहान (38 गेंदों में 63 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं जबकि आर्यन हुड्डा (36) ने उपयोगी योगदान दिया। यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों तुसया नमन (4/61), सौरभ कुमार (3/45), और सिद्धार्थ यादव (2/00) ने विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर –  यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में पांच विकेट पर 310 रन (सलील मल्हौत्रा 107, अभिषेक गोस्वामी 105, अराध्य यादव 55, दीपानशु गुलिया 2/63, आर्यन हुड्डा 1/39, अनिकेत राज 1/51, यश चौहान 1/57)। यंग फ्रेंडस क्रिकेट क्लब 39.2 ओवरों में 270 रन पर ऑलआउट (अनिकेत लोहिया 69, विकास शर्मा 69, यश चौहान 38, आर्यन हुड्डा 36, तुसया नमन 4/61, सौरभ कुमार 3/45, सिद्धार्थ यादव 2/00)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *