49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में लक्ष्य और प्रिंस के शतक से सहगल जीता

  • सहगल क्रिकेट क्लब ने ब्राइट क्रिकेट क्लब को 30 रन से हराया
  • सहगल क्रिकेट क्लब के प्रिंस यादव (101 नाबाद और दो विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया।

संवाददाता

नई दिल्ली। सहगल क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में ब्राइट क्रिकेट क्लब को 30 रन से हरा दिया। सहगल क्रिकेट क्लब के प्रिंस यादव (101 नाबाद और दो विकेट) को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा (101) को शानदार शतक के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

   बुधवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान मो. सुल्तान अंसारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने 40 ओवर में छह विकेट खोकर 320 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। लक्ष्य थरेजा (केवल 89 गेंदों में 101 रन) और प्रिंस यादव (केवल 78 गेंदों में 101 नाबाद) ने शतकीय पारी खेली जबकि अंकित डबास ने 49 रनों का उपयोगी योगदान दिया। ब्राइट क्रिकेट क्लब की तरफ से सिद्धार्थ छोकर (2/36), अंकित नरवाल (2/73) और दिपेश बालियान (1/49) सफल गेंदबाज रहे।

   जवाब में ब्राइट क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 290 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई। कप्तान मयंक गुसाईं 73 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे जबकि मयंक (49), रमन राणा (46), दिपेश बालियान (40) और तिलक ठाकुर (31) विकेट पर टिके जरूर लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। सहगल क्रिकेट क्लब के अंकित डबास (3/55) सबसे सफल गेंदबाज रहे और प्रिंस यादव (2/2) और फैजान आलम (2/72) ने दो-दो विकेट लिये।

संक्षिप्त स्कोर –  सहगल क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में छह विकेट पर 320 रन (लक्ष्य थरेजा 101, प्रिंस यादव 101 नाबाद, अंकित डबास 49, सिद्धार्थ छोकर 2/36, अंकित नरवाल 2/73, दिपेश बालियान 1/49)। ब्राइट क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में नौ विकेट पर 290 रन (मयंक गुसाईं 73, मयंक 49, रमन राणा 46, दिपेश बालियान 40, तिलक ठाकुर 31, अंकित डबास 3/55, प्रिंस यादव 2/2, फैजान आलम 2/72)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *