July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

नोएडा वंडर्स ने आशीष नेहरा अकादमी को 113 रनों से करारी शिकस्त दी

Noida Wonders beat Ashish Nehra Academy by 113 runs

एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में नोएडा वंडर्स ने आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी (एएनसीए) को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। पायनियर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मुकाबले में वंडर्स के सौरभ यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा वंडर्स ने निर्धारित ओवरों में 210 रन बनाए। राष्ट्रीय जूनियर खिलाड़ी इनेश महाजन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की पारी खेली। वहीं सौरभ यादव ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रन ठोके। आशीष नेहरा एकेडमी के विभोर पांडेय ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम के चार बल्लेबाजों को आउट किया। क्षितिज नेगी ने दो विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएनसीए की टीम महज 97 रन ही बना सकी। गेंद से उम्दा प्रदर्शन करने वाले विभोर ने बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 31 रन बनाए। साजिद अली ने 16 रनों की पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केाई और बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। नोएडा वंडर्स के कार्तिकेय घिल्डियाल ने महज 14 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हर्ष विधुड़ी ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सौरभ यादव बने। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की 16 टीमें भाग ले रही हैं।

2 thoughts on “नोएडा वंडर्स ने आशीष नेहरा अकादमी को 113 रनों से करारी शिकस्त दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *