एम्बापे ने शुरू से ही पुर्तगाल के स्टार खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श माना है
एक्सपर्ट उसे पेले के समकक्ष मान रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगले फीफा वर्ल्ड कप में वह महान ब्राजीली फुटबॉलर की बराबरी कर लेगा
उसके खाते में फीफा वर्ल्ड कप का एक खिताब और एक बार उप-विजेता का सम्मान आ चुका है
राजेंद्र सजवान
अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने पर जिन फुटबॉल प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया और लियोनेल मेस्सी का जमकर स्तुतिगान किया उन्हें कहीं न कहीं फ्रांस के महान खिलाड़ी क्लियन एम्बापे का ख्याल तो जरूर आया होगा। जी हां… वही एम्बापे जिसने अकेले दम पर मेस्सी की मेहनत पर पानी फेरने का जज्बा दिखाया था, वो तो भाग्य ने साथ नहीं दिया वरना एम्बापे और फ्रांस जीत का जश्न मनाने के एकदम करीब पहुंच गए थे।
यह संयोग ही है कि कतर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी मेस्सी और एम्बापे एक ही क्लब से खेलते हैं। फ्रांस के चैम्पियन क्लब पीएसजी के इन साथी खिलाड़ियों के साथ ब्राजील के नेमार जूनियर भी हैं। लेकिन यह भी सच है कि एम्बापे ने शुरू से ही पुर्तगाल के स्टार खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आदर्श माना है। भले ही उसको मेस्सी और नेमार के साथ खेलने और सीखने का मौका मिला लेकिन रोनाल्डो के विरुद्ध वह एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करता।
छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े कीर्तिमान बनाने वाले इस फ्रेंच खिलाड़ी के नाम कई विश्व रिकार्ड दर्ज हो चुके हैं। फुटबॉल जानकारों और विशेषज्ञों की राय में वह अभूतपूर्व प्रतिभा का धनी है और कुछ सालों में ही मेस्सी और रोनाल्डो से बहुत आगे निकल सकता है। इतना ही नहीं उसे मेस्सी और रोनाल्डो से बढ़ कर पेले महान के करीब देखा जाने लगा है।
कतर में आठ गोल जमाकर गोल्डन बूट पाने वाले इस खिलाड़ी की प्रगति की रफ्तार ठीक वैसे ही है जैसे ब्राजील के सुपर फुटबॉलर पेले महान की हुआ करती थी। फुटबॉल विशेषज्ञ और पूर्व खिलाडी मानते हैं कि एमबापे खिताब जीतने और गोल जमाने की दौड़ में तमाम खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकता है और एक ऐसा मुकाम हासिल कर सकता है जिस तक पहुंचना किसी भी चैम्पियन खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। जिस किसी ने उसे खेलते देखा है वह उसकी स्पीड, स्टेमिना और गोल जमाने की कलाकारी का कायल हुए बिना नहीं रह सकता।
मोहम्मद सलाह, नेमार, हालैंड, मेस्सी, लियोडोवस्की, रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों के साथ उसकी तुलना हो रही है लेकिन आम फुटबॉल प्रेमी और एक्सपर्ट उसे पेले के समकक्ष मान रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगले फीफा वर्ल्ड कप में वह पेले की बराबरी कर लेगा। वैसे भी उसके पास अभी दो से तीन वर्ल्ड कप खेलने का समय बाकी है। एक खिताब और एक बार उप-विजेता का सम्मान उसको प्राप्त हो चुका है।