प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्यामलाल कॉलेज ने रामलाल आनंद कॉलेज को 42 रनों से हराया
आदित्य चौधरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए
संवाददाता
नई दिल्ली। आदित्य चौधरी (120 रन, 62 गेंद, 10 चौके, 8 छक्के और 26 रन पर 3 विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्यामलाल कॉलेज ने प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामलाल आनंद कॉलेज को 42 रनों से हराया। आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसएचएनडी खालसा कॉलेज के डॉ. राजवंत एवं पीजीडीएवी कॉलेज के डॉ. पवन डबास ने दिया।
टॉस हार कर आदित्य चौधरी (120) और मोहित (19) की मदद से श्यामलाल कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकट पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया। आदित्य ने 120 रन की पारी में 62 गेंदों को सामना करते हुए 10 चौके लगाए और 8 छक्के उड़ाए। सात्विक, वैभव और राहुल ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में रामलाल आनंद कॉलेज की पारी में आदित्य ने गेंद से भी कमाल दिखाया और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकट पर 151 रन ही बना पाई। सर्वोत्तम (32), रिदम (32) और वैभव (26) का योगदान काम न आया। आदित्य ने 26 रन पर तीन विकेट झटके और अंकित व अखिलेश यादव को 2-2 विकेट मिले।